प्रधानमंत्री आवास निर्माण में तेजी के लिए बावड़ी में रात्रि चौपाल आयोजित
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 26 नवम्बर 2025 ग्राम पंचायत बावड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत स्वीकृत मकानों के निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूरा कराने के उद्देश्य से रात्रि चौपाल आयोजित की गई। कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त मनरेगा राजेन्द्र पाण्डे, राज्य कार्यालय से आये टीम, जनपद पंचायत नारायणपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील सोनपिपरे और एपीओ मनरेगा उपस्थित रहे।
चौपाल के दौरान अधिकारियों ने हितग्राहियों और ग्रामीणों से संवाद कर निर्माण की वर्तमान प्रगति, श्रमिक उपलब्धता, सामग्री आपूर्ति और गुणवत्ता से जुड़े विषयों की समीक्षा की। निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं के समाधान पर चर्चा की गई तथा लाभार्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आवास निर्माण को तेजी देना प्राथमिकता है, ताकि पात्र हितग्राही निर्धारित समय में अपना मकान प्राप्त कर सकें।
ग्रामीणों ने सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया और कार्य को समय पर पूर्ण करने की प्रतिबद्धता जताई। रात्रि चौपाल ने योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बढ़ाने, समस्याओं के त्वरित समाधान और समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में उपयोगी पहल के रूप में प्रभाव दर्ज किया।





