नारायणपुर के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो स्कूल गेम्स में जीते 30 मेडल
नारायणपुर, छत्तीसगढ़

नारायणपुर के खिलाड़ियों ने 25वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में ताइक्वांडो में 30 मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 1 सितंबर से 4 सितंबर तक गौरेला पेंड्रा मरवाही में आयोजित की गई थी।
नारायणपुर के खिलाड़ियों की उपलब्धियां
अंडर 17 में दिव्या कांगे ने गोल्ड मेडल जीता।
अंडर 19 में मिथिला दुग्गा ने गोल्ड मेडल जीता।
श्वेता भौमिक, शैली गुप्ता, निखिल साहू, मॅनेल कोर्राम ने सिल्वर मेडल जीते।
अजेंद्र नाग, कारन मांडवी, मुहुल दुग्गा, शिवम् नांदरे, तिरुष पटेल, कुशाग्र उसेंडी, गौरव, लिलेश, सागर, चंद्रकांत, मयंक, सुजल, सुमित, राकेश, अभिषेक ने ब्रोंज मेडल जीते।
सानिया, याचना, कविता, तनु, ख़ुशी, सुलोचना, मनीषा ने भी ब्रोंज मेडल जीते।
जिले के खिलाड़ियों की कुल उपलब्धियां
नारायणपुर के खिलाड़ियों ने अब तक 555 मेडल जीत चुके हैं। दो खिलाड़ियों का नेशनल में चयन हुआ है, जो इस साल नेशनल में भाग लेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य पदाधिकारियों की प्रतिक्रिया
जिला शिक्षा अधिकारी, क्रीड़ा अधिकारी विश्वदीपति, प्राचार्य जोमोन, किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारी गण और सभी स्कूलों के प्राचार्यों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।