आदि कर्मयोगी अभियान के तहत् जिले में बनाए गए है 9 क्लस्टर विकासखंड ओरछा के 80 ग्रामों में ’आदि सेवा केंद्र’ की स्थापना
नारायणपुर, छत्तीसगढ़

नारायणपुर, 08 सितम्बर 2025 भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा 10 जुलाई 2025 को देशभर में आदि कर्मयोगी अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में प्रशासनिक सेवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाना और सेवा प्रदायगी को अधिक प्रभावी बनाना है।
नारायणपुर जिले के चिन्हांकित 138 ग्रामों को शामिल करते हुए कुल 9 क्लस्टर बनाए गए है जिसमें विकासखंड नारायणपुर के 58 ग्रामों में 4 क्लस्टर गढ़बेंगाल, बेनूर, छोटेडोंगर एवं पालकी तथा विकासखंड ओरछा के 80 ग्रामों में 5 क्लस्टर कलमानार, कोहकामेटा एवं ओरछा का बनाया गया है। इसके अतिरिक्त विकासखंड नारायणपुर के 58 ग्राम और विकासखंड ओरछा के 80 ग्रामों में ’आदि सेवा केंद्र’ की स्थापना की गई है, जिससे सरकारी योजनाओं, सेवाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की पहुँच को और अधिक सुलभ एवं प्रभावी बनाया जा सकें।