अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हेतु साक्षात्कार 29 जुलाई को
नारायणपुर , छत्तीसगढ़
अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हेतु साक्षात्कार 29 जुलाई को
नारायणपुर, 21, जुलाई 2025// आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा जिला नारायणपुर में संचालित विशेष पिछड़ी जनजाति आवासीय विद्यालय, ओरछा (गरांजी) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु अस्थाई रूप से निर्धारित मानदेय पर अध्यापन कार्य हेतु अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हेतु पात्र अभ्यर्थियों से चयन कर आवेदन पत्र आमंत्रित कर साक्षात्कार के माध्यम से लिया जाना है। विज्ञापन का विस्तृत विवरण हेतु जिले के वेबसाईट https://narayanpur.gov.in/ पर अवलोकन किया जा सकता है। सहायक शिक्षक एवं टीजीटी हेतु 29 जुलाई दिन मंगलवार को प्रातः 10 से सायं 04 बजे तक विशेष पिछड़ी जनजाति आवासीय विद्यालय, ओरछा (गरांजी) नारायणपुर में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।





