नीट यूजी परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
नारायणपुर, छत्तीसगढ़ नीट यूजी परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
नारायणपुर, 28 अपै्रल 2025 पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि नीट परीक्षा यूजी वर्ष 2025 में बैठने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थी़ एडमिट कार्ड (एफोर साइज के पेपर पर प्रिंट किया हुआ, रंगीन पिट को प्राथमिकता दें), वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट वोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस स्कूल आईडी कोई सरकारी मान्यता प्राप्त आईडी), दो पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ (जो आवेदन पत्र में अपलोड किया गया है),
एक पोस्टकार्ड आकार का रंगीन फोटोग्राफ निर्धारित प्रारूप तथा पारदर्शी पानी की बोतल ले जा सकते हैं। परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी (एनालॉग एवं डिजिटल) इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, किताबै, नोट्स, स्टडी मटेरियल, बैग, पर्स, बटुआ या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मेकअप, गहने, टोपी, रुमाल, बेल्ट, चेन, अगूठी, बाली, पेन, पेंसिल, रबर, कटर, व्हाइटनर तथा खादय सामग्री प्रतिबंधित किये गए हैं। एडमिट कार्ड, वैध फोटो पहचान पत्र पासपोर्ट साइज फोटो और पोस्टकार्ड फोटो के बिना परीक्षा केंद्र में किसी भी हालत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के भीतर प्रतिबंधित वस्तुओं (जैसे मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, किताबे, नोटस, आदि) के साथ पाया जाता है, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त प्राधिकरण द्वारा जारी वैध च्ॅक् प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी साधारण कपडे पहनकर आये। स्टेशनरी (पेन) परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध कराई जाएगी। एडमिट कार्ड और फोटोग्राफ परीक्षा केंद्र में जमा हो जाएगे। एडमिट कार्ड और फोटोग्राफ प्रिंट करने की सुविधा केंद्र पर उपलब्ध नहीं होगी। कोई भी अनधिकृत सामान (वैग, मोबाइल, घडी आदि) केंद्र में रखने की व्यवस्था नहीं होगी। खोई हुई किसी भी वस्तु के लिए केंद्र प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा। परीक्षा केंद्र पर रिपोटिंग का समयः सुबह 11 बजे से अंतिम प्रवेश समय दोपहर 1.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। 1.30 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।





