आईटीबीपी जवान बलजीत सिंह ने दिखाई अद्भुत मानवता रक्तदान से बचाई महिला की जान

Jul 21, 2025 - 21:47
 0  26
आईटीबीपी जवान बलजीत सिंह ने दिखाई अद्भुत मानवता रक्तदान से बचाई महिला की जान

नारायणपुर, 21 जुलाई 2025 जिले के दुर्गम और आदिवासी बहुल क्षेत्र जहां स्वास्थ्य सेवाएं सीमित हैं, वहां इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक महिला मरीज की जान बचाई। मामला जिला अस्पताल नारायणपुर का है, जहां गंभीर एनीमिया (एचबी 5.2), उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित मधुमेह और एक्यूट किडनी इंजरी से पीड़ित महिला को लाया गया। डॉक्टरों ने तत्काल तीन यूनिट रक्त चढ़ाने की आवश्यकता बताई, लेकिन दुर्लभ रक्त समूह होने के कारण परिजन कहीं से भी रक्त की व्यवस्था नहीं कर पाए। ऐसे संकट के समय में आईटीबीपी की 41वीं बटालियन के सीटी जीडी बलजीत सिंह ने निःस्वार्थ भाव से आगे आकर रक्तदान किया और महिला की जान बचाई। मरीज के परिजनों ने बताया कि जब हर रास्ता बंद हो गया और मदद की कोई उम्मीद नहीं दिखी, तब वे आईटीबीपी कैंप पहुंचे। बलजीत सिंह ने बिना देर किए और बिना किसी झिझक के रक्तदान कर यह साबित कर दिया कि वर्दीधारी जवान केवल सीमाओं के रक्षक ही नहीं, बल्कि समाज में हर ज़रूरतमंद के लिए संकटमोचक भी हैं। परिजनों ने बलजीत सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिर्फ रक्तदान नहीं, बल्कि हमारे परिवार के लिए एक नई सुबह जैसा था। डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन ने भी जवान के इस योगदान की सराहना की। यह घटना न केवल एक व्यक्ति के जीवन की रक्षा का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि मानवीय संवेदनाएं जब सेवा से जुड़ जाती हैं, तब वह सच्चे अर्थों में राष्ट्र सेवा बन जाती है।