आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में शामिल एक नक्सल सहयोगी को पकड़ने में कोहकामेटा पुलिस को मिली सफलता

नारायणपुर ,छत्तीसगढ़

Jun 28, 2025 - 21:44
 0  72
आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में शामिल  एक नक्सल सहयोगी को पकड़ने में कोहकामेटा पुलिस  को मिली सफलता

नारायणपुर पुलिस ने आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में शामिल एक नक्सल सहयोगी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान रैनू राम पावे के रूप में हुई है, जो कुतुल एरिया कमेटी नक्सली संगठन में करकाबेड़ा मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय था।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने 5 अप्रैल 2025 को ग्राम जडडा मरकुड पहाड़ी पगडंडी मार्ग पर पुलिस पार्टी को जान से मारने के लिए आईईडी बम लगाया था, जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई थी और एक अन्य ग्रामीण घायल हो गया था।

आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ थाना कोहकामेटा में अपराध क्रमांक 09/2025 धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 103 भा.न्या.सं. 3, 5 वि.प.अधिनियम, 25, 27 आर्म्स अधि. 10, 13(1), 16, 20, 38(2), 39(2) वि.वि.क्रि.क.नि.अधि. के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी विगत 3 वर्षों से कुतुल एरिया कमेटी नक्सली संगठन में सक्रिय था और उसने गांव वालों को नक्सलवादी विचारधारा से प्रेरित करने, पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने और रेकी करने जैसे अपराधों में शामिल रहा था।