नारायणपुर में नक्सली सहयोगी गिरफ्तार, आईईडी ब्लास्ट में शामिल था आरोपी

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Jun 13, 2025 - 20:01
 0  143
नारायणपुर में नक्सली सहयोगी गिरफ्तार, आईईडी ब्लास्ट में शामिल था आरोपी

नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में शामिल एक नक्सल सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम मंगतू राम उसेंडी है, जिसकी उम्र 24 वर्ष है और वह करकाबेड़ा का निवासी है।

*आरोपी पर क्या आरोप हैं?*-

मंगतू राम उसेंडी पर आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में शामिल होने का आरोप है, जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई थी और एक अन्य ग्रामीण घायल हो गया था। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया है और बताया है कि वह 2022 से कुतुल एरिया कमेटी नक्सली संगठन में करकाबेड़ा सी.एन.एम कमांडर के रूप में सक्रिय था।

*आरोपी की गतिविधियां*-

आरोपी ने गांव वालों को नक्सलवादी विचारधारा से प्रेरित करने, पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने, रेकी करने और नक्सल सहयोगी के रूप में आईईडी लगाने की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। साथ ही बताया गया कि थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत 5 अप्रैल 2025 को ग्राम जडडा मरकुड पहाड़ी पगडंडी मार्ग पर पुलिस पार्टी को जान से मारने के लिए आईईडी बम लगाया था, जिसमें ग्रामीण का पैर पड़ने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी और पीछे चल रहे ग्रामीण घायल हो गए थे।

*गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई*-

आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उस पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनमें 191(2), 191(3), 190, 109, 103, भा.न्या.सं. 3, 5 वि.प.अधिनियम, 25, 27 आर्म्स अधि 10, 13(1), 16, 20, 38(2), 39(2) वि.वि.क्रि.क.नि.अधि शामिल हैं। पुलिस आगे भी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी ।