नारायणपुर में 4 महिला और 2 पुरुष माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Jun 26, 2025 - 21:30
 0  72
नारायणपुर में 4 महिला और 2 पुरुष माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप 4 महिला और 2 पुरुष माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित माओवादियों में एरिया कमेटी सदस्य, एलओएस मेम्बर और पार्टी सदस्य शामिल हैं।

आत्मसमर्पित माओवादियों ने समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की शपथ ली है। वे जिला नारायणपुर के माड़ डिवीजन और अमदेई एरिया कमेटी में सक्रिय थे। इस साल कुल 110 बड़े और छोटे कैडर के माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।

आत्मसमर्पित माओवादियों को प्रोत्साहन राशि 50 हजार का चेक प्रदान किया गया और उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाई जाएंगी। पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी ने बताया कि सरकार की पुनर्वास नीति के फायदे, घर, नौकरी ने इन्हें आकर्षित किया है।

आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों के नाम हैं:

धनाय हलामी, अमदेई एरिया कमेटी सदस्य

दशमती कोवाची, नेलनार एलओएस सदस्य

सुकाय उर्फ रोशनी पोयाम, कुतुल एरिया पार्टी सदस्य

चैतराम उसेण्डी उर्फ रूषी, सीसी गार्ड

गंगू पोयाम, डीवीसी गार्ड

शारी उर्फ गागरी कोवाची, एसीएम गार्ड

माओवादियों के आत्मसमर्पण के पीछे माड़ और नारायणपुर जिले में लगातार चलाए जा रहे विकास कार्य, तेजी से बनती सड़कें, गांवों तक पहुंचती विभिन्न सुविधाएं ने इन्हें प्रभावित किया है। संगठन के विचारों से मोहभंग होना, निराशा, नक्सल संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद इनके आत्मसमर्पण का बहुत बड़ा कारण है।