फर्जी कंपनी ‘‘रायल पेंटागन आक्सन हाऊस’’ में राशि निवेश करने के नाम पर डबल रकम दिलाने का झांसा देकर 53,01,499/- का ठगी/धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में नारायणपुर पुलिस को मिली सफलता।

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Jun 28, 2025 - 21:55
 0  60
फर्जी कंपनी ‘‘रायल पेंटागन आक्सन हाऊस’’ में राशि निवेश करने के नाम पर डबल रकम दिलाने का झांसा देकर 53,01,499/- का ठगी/धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में नारायणपुर पुलिस को मिली सफलता।

नारायणपुर पुलिस ने फर्जी कंपनी "रायल पेंटागन आक्सन हाऊस" में निवेश करने के नाम पर 53 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी जमाल इस्लाम को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोलकाता पश्चिम बंगाल का निवासी है और उसे नारायणपुर पुलिस की साइबर सेल टीम ने तकनीकी मदद से गिरफ्तार किया।

इससे पहले मुख्य आरोपी किशोर गुहा, अशोक देहारी, मनीष तेलाम और महेश कोरसा को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी किशोर गुहा के पास से 2,06,650 रुपये नकद, 4 मोबाइल, विदेशी मुद्रा, पासपोर्ट और यूएई का वीजा बरामद किया गया था।

आरोपी ने पीड़ित भूपेंद्र नेगी को गोल्ड बांड में निवेश करने के नाम पर 53,01,499 रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने खुद को रायल पेंटागन आक्सन हाऊस कंपनी का उच्च अधिकारी बताकर पीड़ित को दोगुनी राशि दिलाने का झांसा दिया था।

गिरफ्तार आरोपी:

-जमाल इस्लाम पिता सिराजुल इस्लाम उम्र 38 वर्ष निवासी जायपूल पश्चिमपारा नार्थ 24 परगना कोलकाता पश्चिम बंगाल

आपराधिक प्रकरण:

 थाना नारायणपुर के अपराध क्रमांक 25/2025 धारा 318(4), 336(3), 338 बीएनएस 66-डी आईटी एक्ट