नशामुक्त भारत पखवाड़ा जनजागरूकता अभियान: नारायणपुर पुलिस ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Jun 25, 2025 - 20:43
Jun 25, 2025 - 20:44
 0  33
नशामुक्त भारत पखवाड़ा जनजागरूकता अभियान: नारायणपुर पुलिस ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक

नारायणपुर पुलिस ने आज स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में स्कूल के लगभग 300 से अधिक बच्चों एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों एवं स्वास्थ्य संबंधी हानियों के बारे में अवगत कराया गया।

नशे से दूर रहने हेतु शपथ दिलाई गई और नशा पान से दूर रहने हेतु सतर्कता एवं दुष्प्रभाव से बचने हेतु जागरूकता पांपलेट एवं पोस्टर का वितरण किया गया। इसके अलावा मादक पदार्थ निषेध आसूचना केन्द्र (मानस) हेल्पलाईन नंबर 1933 के विषय में जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने बच्चों से अनुरोध किया कि वे नशे से दूर रहें और अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्यों को भी नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को खराब करता है, बल्कि यह समाज के लिए भी एक बड़ा खतरा है।

नशामुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत नारायणपुर पुलिस द्वारा यह आयोजन किया गया है, जिसका उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है।