*छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष ने किया बांस शिल्प केंद्र और शबरी एम्पोरियम का निरीक्षण*
नारायणपुर,छत्तीसगढ़
शिल्पकारों से की बातचीत, व्यवस्थाओं की ली जानकारी, दिए सुधार के निर्देश
नारायणपुर, 24 जून 2025 छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत एक दिवसीय दौरे पर नारायणपुर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने जिले के बांस शिल्प कला केंद्र और शबरी एम्पोरियम का निरीक्षण किया। शिल्पकारों से सीधा संवाद करते हुए उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं, सुझाव लिए और केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण की शुरुआत उन्होंने बांस शिल्प कला केंद्र से की, जहां उन्होंने शिल्पकारों द्वारा निर्मित कलाकृतियों को देखा और उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ बाजार की मांगों के अनुसार शिल्प में विविधता और नवाचार लाना आवश्यक है। उन्होंने शिल्पकारों को डिजिटल माध्यम से प्रचार-प्रसार बढ़ाने और बिक्री के लिए प्रदर्शनियों में भाग लेने की सलाह दी।
राज्य स्तर पर शिल्प प्रदर्शनियों के आयोजन की बात करते हुए उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिल्पकारों की समस्याओं को शासन तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही उन्होंने ग्रामीण युवाओं से प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भाग लेने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की।
शिल्पकारों द्वारा कार्यशाला भवन की मरम्मत की मांग पर उन्होंने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र के कर्मचारियों से भी संवाद कर कार्यप्रणाली और सुधार की संभावनाओं पर सुझाव लिए। कार्यक्रम में उन्होंने पद्मश्री श्री पंडीराम मंडावी को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया और कहा कि वे नारायणपुर और छत्तीसगढ़ की एक गौरवशाली विभूति हैं।
इसके पश्चात अध्यक्ष श्रीमती राजपूत ने शबरी एम्पोरियम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए समानों की बिक्री की जानकारी ली। एम्पोरियम के प्रवेश द्वार की मरम्मत कराने और सामने लगे ठेले को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही शिल्पकारों की आय और बाजार पहुंच बढ़ाने के लिए बेहतर मंच उपलब्ध कराने की बात कही।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम, पद्मश्री पंडीराम मंडावी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री इंद्रप्रसाद बघेल, उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश शर्मा, सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक श्री रूपसाय सलाम, पार्षद श्रीमती रमसिला नाग, मुख्य महाप्रबंधक रायपुर श्री शंकरलाल ध्रुवे, सहायक प्रबंधक नारायणपुर श्री राखी राम भगत सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और शिल्पकार उपस्थित थे।





