जिले में अब तक 1043.4 मिलीमीटर औसत वर्षा

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Aug 27, 2025 - 16:26
 0  28
जिले में अब तक 1043.4 मिलीमीटर औसत वर्षा

नारायणपुर, 27 अगस्त 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने बरसात के दिनों में सतर्कता बरतने के लिए सभी एसडीएम, तहसीलदारों को निर्देशित किया है, साथ ही वर्षा मापी यंत्र को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये हैं। अधीक्षक भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले में 26 अगस्त तक 1043.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। 26 अगस्त को तहसील नारायणपुर में 28.3 मिलीमीटर, छोटेडोंगर में 124.2 मिलीमीटर, ओरछा में 75 मिलीमीटर और कोहकामेटा में 9.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून से अब तक 1043.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।