आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु 21 जून को होगा प्रवेश परीक्षा
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 19 जून 2025जिले में संचालित एकलव्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, छेरीबेड़ा तथा ओरछा में शिक्षण सत्र 2025-26 में कक्षा 7वीं, 8वीं एवं 9वीं में रिक्त सीटों पर लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश दिये जाने हेतु पात्र अपात्र सूची, रोलनम्बर तथा प्रवेश पत्र जारी की गई है। छात्र छात्राएं पात्र एवं अपात्र तथा रोलनम्बर का अवलोकन एवं प्रवेश पत्र कार्यालयीन समय में कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास शाखा में आकर प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 21 जून दिन शनिवार को शासकीय बालक बुनियादी आदर्श आवासीय विद्यालय, गरांजी में प्रातः 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। छात्र छात्राएं निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित तिथि को 1 घंटा पूर्व उपस्थित होंवे।





