नारायणपुर पुलिस ने पकड़ा माओवादी, 2021 के मुठभेड़ में थी शामिल
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर पुलिस ने एक माओवादी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो 2021 में हुए पुलिस-माओवादी मुठभेड़ में शामिल था। इस मुठभेड़ में माओवादी कमांडर साकेत मारा गया था। गिरफ्तार माओवादी जयसिंह सलाम उर्फ सोमनाथ ने अपना अपराध कबूल किया है और बताया है कि वह पिछले 6-7 वर्षों से अमदई एरिया कमेटी नक्सली संगठन में आदेरबेड़ा जनताना सरकार अध्यक्ष के रूप में सक्रिय था।
गिरफ्तार माओवादी पर थाना छोटेडोंगर में मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में छोटेडोंगर पुलिस और आईटीबीपी बल की विशेष भूमिका रही है।





