नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी बल की बड़ी कार्रवाई: आईईडी ब्लास्ट में शामिल नक्सल सहयोगी गिरफ्तार
नारायणपुर छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 11 जून 2025: नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी बल ने आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में शामिल एक नक्सल सहयोगी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बल्ली उर्फ बली सलाम (39 वर्ष) निवासी गोमटेर को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह विगत 7 वर्षों से अमदई एरिया कमेटी नक्सली संगठन में आदेरबेड़ा जनताना सरकार अध्यक्ष के रूप में सक्रिय था। उसने पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने और आईईडी लगाने की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
आरोपी के खिलाफ थाना छोटेडोंगर में अपराध क्रमांक- 04/2025 धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 221, 121(1), 132 भा.न्या.सं. 4, 5 वि.प.अधिनियम, 10, 13(1), 16, 20, 38(2), 39(2) वि.वि.क्रि.क.नि.अधि. के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना छोटेडोंगर पुलिस और आईटीबीपी बल का विशेष सहयोग रहा।





