नारायणपुर पुलिस के प्रयासों से कच्चापाल में जियो का नया टॉवर चालू

नारायणपुर में जियो का नया मोबाईल टॉवर चालू, ग्रामीणों के लिए वरदान

May 31, 2025 - 21:55
 0  13
नारायणपुर पुलिस के प्रयासों से कच्चापाल में जियो का नया टॉवर चालू

नारायणपुर, 31 मई 2025: जिला मुख्यालय से 40 कि.मी. दूर स्थित कैम्प कच्चापाल में जियो का नया मोबाईल टॉवर चालू हो गया है। नारायणपुर पुलिस के प्रयासों से अबुझमाड़ क्षेत्र में लगातार मोबाईल कनेक्टिविटी बढ़ रही है।

*ग्रामीणों के लिए वरदान*

अबूझमाड़ के अंदरूनी क्षेत्रों में मोबाईल टॉवर लगने से ग्रामीण अपने परिजनों से फोन में बात कर खुश हो रहे हैं। इससे ग्रामीणों के दैनिक जीवन में बेहतर संचार सेवाएं मिलेंगी और उनके जीवन में सुधार आएगा।

*सरकारी योजना का विस्तार*

नारायणपुर पुलिस के प्रयास से कच्चापाल में जियो का नया टॉवर लगाकर दूरसंचार व्यवस्था प्रारंभ की गई है। इससे क्षेत्र के लोगों को मोबाईल कनेक्टिविटी, दूरसंचार व्यवस्था और इंटरनेट का लाभ मिलेगा।

*पुलिस अधीक्षक का बयान*

पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार ने कहा कि कच्चापाल में मोबाईल टॉवर लगने से स्थानीय निवासियों को बेहतर मोबाईल नेटवर्क कवरेज मिलेगा। इससे उनके जीवन में सुधार होगा और नए अवसर प्रा

प्त होंगे।