नारायणपुर में माओवादियों के खिलाफ बड़ा अभियान: एडजूम में स्थापित हुआ नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Sep 3, 2025 - 10:01
 0  254
नारायणपुर में माओवादियों के खिलाफ बड़ा अभियान: एडजूम में स्थापित हुआ नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप

नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी के 38वीं वाहिनी ने माओवादियों के शीर्ष नेताओं के आश्रय स्थल "एडजूम" में नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप स्थापित किया है। यह कैंप थाना ओरछा से 05 किमी दक्षिण दिशा में स्थित है और इसका उद्देश्य स्थानीय लोगों को नक्सल हिंसा से निजात दिलाने में मदद करना है।

नवीन कैम्प की स्थापना से नक्सल उन्मूलन में तेजी आई है और वर्ष 2024 से अब तक नक्सल विचारधारा को त्याग कर 164 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किये हैं। सुरक्षा बलों ने विभिन्न अभियानों में 96 माओवादी को मार गिराने व 71 माओवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित हुई है।

*नवीन कैम्प की विशेषताएं और इसके प्रभाव*

एडजूम में नवीन कैम्प स्थापित होने से आसपास क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार होगा। अब क्षेत्र में सुरक्षा के निगरानी में सड़क निर्माण सहित अन्य सुविधाओं को आम जनता तक पहुंचाये जाने में सहयोग प्रदान किया जायेगा।

*नारायणपुर पुलिस की पहल और ग्रामीणों की प्रतिक्रिया*

नारायणपुर पुलिस द्वारा नक्सल मुक्त सशक्त बस्तर की कल्पना को साकार रूप देने हेतु क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी "माड़ बचाओ" अभियान संचालित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने नक्सलियों द्वारा मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए नक्सलवाद की प्रताड़ना को व्यक्त किया और इस बात के लिए खुशी जाहिर किये कि पुलिस कैम्प खुलने से अब भय मुक्त जीवन जी सकेंगे।

*नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा कदम*

नवीन सुरक्षा कैम्पों की स्थापना होने से नक्सल उन्मुलन में तेजी आई है और सुरक्षा बलों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी पहुंच और निगरानी, स्थानीय लोगों को नक्सल हिंसा से निजाद दिलाने में मदद मिलेगी। यह कदम नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए कारगर रहेगा।