*छत्तीसगढ़ का पहला विद्यालय बना नारिया कोडोली।
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर जिले में छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचल अबूझमाड़ के पहाड़ियों से घिरा हुआ एक छोटा सा ग्राम नारिया कोडोली, आज छत्तीसगढ़ के जिलों के ग्रामों में, अपने नवाचारी गतिविधियों के लिए , अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। यहां के अभिभावक मित्रों के द्वारा समर कैंप की सहमति प्रदान करने के बाद दूसरे दिन बैठक रखकर सभी परिवारों से 50-50 रुपए समर कैंप में आने वाले बच्चों के लिए नाश्ता के लिए एकत्रित किए। बच्चों को प्रतिदिन
अभिभावक मित्रों के माध्यम से नाश्ता दिया जाता है । बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अनेक प्रकार की गतिविधियों में निरंतर भाग लेते आ रहे हैं । आज उसी कड़ी में प्रातः काल राष्ट्रगान के पश्चात पी टी योगा कराया गया । उसके बाद छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के बारे में प्रधान अध्यापक श्री देवेंद्र देवांगन के द्वारा सभी बच्चों को बताया गया। अभिभावक मित्रों और ग्राम पंचायत सरपंच श्री घड़वा राम व सचिव जी का सहयोग निरंतर विद्यालय को प्राप्त हो रहा है ।आज इसी कड़ी में सभी माताएं समर कैंप के मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिये। *
*समर कैंप में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन*।
अभिभावक मित्रों के सहयोग से आज ज्ञान ज्योति प्राथमिक शाला कोडोली में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम की सभी माताओं ने भाग लिया। इसमें वे महिलाएं शामिल हैं, जो कि अपने जीवन में पहली बार हाथों में मेंहदी लगाये हैं।सबसे पहले गांव की वरिष्ठ महिला श्रीमती जुगायबाई 95 वर्ष, श्रीमती जमनी बाई 85 वर्ष श्रीमती घडवे 80 वर्ष श्रीमती वागले बाई 95 वर्ष वरिष्ठ महिलाओं के हाथों में बच्चों के द्वारा मेहंदी लगाया गया । तत्पश्चात उपस्थित सभी माताओं के हाथों में बच्चों ने मेहंदी लगाया । सभी माताए पहली बार अपने हाथों में मेहंदी देखकर काफी प्रसन्नचित हुए । और इस प्रकारके *समर
कैंप* द्वारा हमारे बच्चों के लिए बहुत हित का कार्य कर रही है। सभी माताओं ने शासन को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किए। अपने बच्चों के पढ़ाई के लिए सदैव तत्पर माताएं विद्यालय से संबंधित समस्त कार्यों में उपस्थिति प्रदान करते हैं तथा विद्यालय की उपस्थिति इस समर कैंप में 100% लगातार बना हुआ है। मेहंदी प्रतियोगिता में कुमारी सोनो गोटा, बजोंती, रमिला, कनकाय, रैनी, मैनी आदि ने भाग लिया। सभी बच्चों को समर कैंप के अंतिम दिन न्योता भोजन का आयोजन अभिभावक मित्रों के द्वारा किया जाना है और उसी दिन सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण करने का निर्णय लिया गया । इस कार्यक्रम में सभी अभिभावक मित्र उपस्थित थे। इस तरह से प्रधान अध्यापक श्री देवेन्द्र देवांगन द्वारा सफलतापूर्वक समर कैंप का संचालन किया जा रहा है।





