बाढ़ आपदा प्रबंधन पर जिले में तीन चरणों में प्रशिक्षण 10 सितम्बर से शुरुआत

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Sep 8, 2025 - 17:04
 0  11
बाढ़ आपदा प्रबंधन पर जिले में तीन चरणों में प्रशिक्षण  10 सितम्बर से शुरुआत

नारायणपुर, 08 सितम्बर 2025 भारत सरकार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा राज्य में बाढ़ आपदा को दृष्टिगत रखते हुए 10 सितम्बर को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एवं 23 सितम्बर को टेबल टॉप एक्सरसाईज तथा 25 सितम्बर को मॉक एक्सरसाईज आयोजित की जाएगी। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए जिला स्तर पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 10 सितम्बर को जिला कार्यालय में समय प्रातः 11 बजे विड़ियो कांफ्रेंस में जिला स्तरीय नोडल अधिकारी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों को उपस्थित होने निर्देशित किया गया है।