व्यवहार न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

May 11, 2025 - 00:25
 0  16
व्यवहार न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन

नारायणपुर, 10 मई 2025 श्रीमती किरण चतुर्वेदी जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के आदेशानुसार एवं सुश्री गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के आदेश अनुसार 10 मई को व्यवहार न्यायालय नारायणपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। श्रीमान हरेंद्रसिंह नाग अपार सत्र न्यायाधीश नारायणपुर के द्वारा भारत माता,महात्मा गांधी के मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। एवं कुमारी प्रतिभा मरकाम मुख्य न्यायाधीश नारायणपुर के द्वारा भी दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर *श्री चंद्र प्रकाश कश्यप* रिटेनर अधिवक्ता नारायणपुर एवं अधिवक्ता *जे.एस राठौर* ने जानकारी दिया की मोटर दुर्घटना दावा के प्रकरण में पीड़िता या मृतक के परिजनों के द्वारा किया दावा में बीमा कंपनी या वाहन स्वानी से नेशनल लोक अदालत में राजीनामा किया जा सकता है एवं *श्री चंद्र प्रकाश कश्यप* रिटेनर अधिवक्ता के द्वारा नेशनल लोक अदालत में बताया गया कि नेशनल लोक अदालत में पक्ष कार के द्वारा न्याय शुल्क अदा किया गया है राजीनामा होने पर न्याय शुल्क को वापस प्रदान किया जाता है पक्षकारों को निर्णय के प्रति लिपि निशुल्क प्रदान की जाती है हरेंद्र सिंह नाग* के द्वारा सभी विभाग एवं पक्षकारों को नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण को सुलह करने का सलाह दिया गया। और *जितेंद्र शुक्ला* के द्वारा नेशनल लोक अदालत के संबंध में बताया गया कि पक्षकारों को अधिक से अधिक राजीनामा करके आपसी समझौता करने की सलाह दी गई। व्यवहार न्यायालय में पीठासीन अधिकारी *श्रीमान हरेंद्र सिंह नाग* खण्डपीठ क्र . 01 में प्रकरण में बैंक रिकन्हरी प्रकरण 212 में से 3 प्रकरण निपटाया गया। 31,000 रुपए वसूली की गई। चेक बाउंस प्रकरण 1 में से 1 प्रकरण निपटाया गया। 1,00000 रुपए वसूली की गई। नगरपालिका कर 1000 प्रकरण में से 1000 प्रकरण निपटाया गया। 7,32,350 रूपए वसूली की गई। BSNL दूरसंचार से 48 प्रकरण में से 4 प्रकरण निपटाया गया। 18,546 रुपए वसूली की गई। 

पीठासीन अधिकारी *कु. प्रतिमा मरकाम* खण्ड पीठ क्रमांक 02 में आपराधिक प्रकरण 17 में से 4 प्रकरण निपटाया गया। चेक बाउंस धारा 138 प्रराक्रम्य लिखित अधिनियम का 73 प्रकरण में से 4 प्रकरण निपटाया गया।13,20,000रूपए वसूली की गई। धारा 258 सी.आर.पी.सी. का 1 प्रकरण में से 1 प्रकरण , घरेलू हिंसाओं से महिलाओं का उत्पीड़न प्रकरण 1 मे से 1 प्रकरण का निपटारा किया गया। यातायात विभाग के चालान 653 प्रकरण में से 653 प्रकरण निपटाया गया। 89,800 रुपए वसूली की गई । समरी प्रकरण में 12 में से 12 प्रकरण निपटाया गया। ₹4000 वसूली की गई। BSNL विभाग, केनरा बैंक, स्टेट बैंक, विद्युत विभाग, नगर पालिका, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया,जिला परिवहन विभाग नेशनल लोक अदालत में विशेष सहयोग किया। इस अवसर पर समस्त न्यायिक कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं अधिकार मित्र उपस्थित रहे।