नारायणपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 02 नक्सल सदस्य गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में दो नक्सल सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है आरोपियों के पास से 02 नग डेटोनेटर, 01 कुकर, बिजली वायर एवं अन्य सामग्री बरामद की गई है
आरोपियों की पहचान कोन्दाराम उसेण्डी पिता स्व0 मंगडू राम उसेण्डी उम्र 35 वर्ष जाति माड़िया निवासी जुवाड़ा घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर(छ.ग.) और करंजे उसेण्डी पिता स्व. बिला उसेण्डी उम्र 40 वर्ष जाति माड़िया निवासी जुवाड़ा ताकेलीपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर (छ.ग.) के रूप में हुई है
आरोपियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नियत से वर्ष 2024 एवं मार्च 2025 में सुरक्षा बल के ऊपर बम विस्फोट करने, फायरिंग करने, पुलिस पार्टी का रेकी करने, आईईडी प्लांट करने की बात स्वीकार की है आरोपियों ने दिनांक 20.03.2025 को ग्राम जुवाड़ा जपगुण्डा घाटी के पास पुलिस पार्टी के ऊपर बम विस्फोट कर फायरिंग करने की घटना में शामिल होने और वर्ष 2024 में ओरछा बाजार में टेकरी के पास हुई आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल होने की जानकारी दी है
आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है सम्पूर्ण कार्यवाही में डीआरजी बल, आईटीबीपी 38वीं वाहिनी एवं नारायणपुर पुलिस का विशेष सहयोग रहा है





