कोसरिया यादव समाज ने धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Aug 19, 2025 - 18:46
 0  39
कोसरिया यादव समाज ने धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

नारायणपुर में कोसरिया यादव समाज द्वारा भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला के अंतर्गत दोनों ब्लॉक के यादव समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अध्यक्ष सहित पूरे यादव समाज में काफी हर्ष, उत्साह और उमंग के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया।

कार्यक्रम में विधानसभा नारायणपुर के मंत्री माननीय केदार कश्यप जी के प्रतिनिधि के रूप में श्री संजय नंदी एवं वार्ड पार्षद भी उपस्थित रहे। उनके द्वारा समाज के लिए आबंटित भूमि पर भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की गई एवं भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया। इसके बाद गुड़रीपारा स्थित कोसरिया यादव समाज की भूमि पर विधि विधान से भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना की गई और यादव समाज के लिए भवन डोम की मांग को स्वीकार किया गया।

जन्माष्टमी के अवसर पर समाज द्वारा मटकी फोड़ का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के युवा और महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समस्त बालक बालिकाओं एवं भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप को धारण किए हुए बच्चों को मटकी फोड़ने का अवसर प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में यादव समाज के मुखिया श्री जवाहर यादव, धनेश राम यादव, फागू राम यादव और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। साथ ही महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती जयत्री यादव, संध्या यादव, नीतू यादव, मधु यादव, धनेशवरी यादव आदि उपस्थित थे। अध्यक्ष श्रीमती जयत्री यादव ने और श्री धनेश राम यादव ने समाज और आए हुए अतिथियों को एवं मटकी फोड़ने आए हुए समस्त लोगों को शुभकामनाएं दीं।