छत्तीसगढ़ ने अंडमान निकोबार को 4-0 से हराया स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025
नारायणपुर ,छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025
छत्तीसगढ़ ने अंडमान निकोबार को 4-0 से हराया
स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 के तृतीय चरण में छत्तीसगढ़ ने अंडमान निकोबार को 4-0 से हराकर अपने पहले लीग मैच में 3 पॉइंट हासिल किए। यह मैच सोमवार, 28 अप्रैल 2025 को नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड में खेला गया।
मैच की मुख्य बातें:
- *पहला हाफ:* छत्तीसगढ़ टीम ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा और 13वें मिनट में तुषल यादव ने पहला गोल किया। इसके बाद 25वें मिनट में शशिकांत कुमेटी ने दूसरा गोल किया और 36वें मिनट में तुषल यादव ने एक और गोल कर हाफ टाइम तक स्कोर 3-0 कर दिया।
- *दूसरा हाफ:* अंडमान निकोबार ने पलटवार करने की कोशिश की लेकिन गोल करने में नाकाम रहे। 73वें मिनट में शशिकांत कुमेटी ने एक और गोल कर छत्तीसगढ़ की जीत सुनिश्चित की।
- *प्लेयर ऑफ द मैच:* शशिकांत कुमेटी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आगामी मैच:
- *दिनांक 28 अप्रैल 2025:* तमिलनाडु और गुजरात के बीच शाम 4:15 बजे मैच खेला जाएगा।
- *दिनांक 29 अप्रैल 2025:*
- सुबह 7:30 बजे: बिहार विरुद्ध केरल
- शाम 4:15 बजे: राजस्थान विरुद्ध मेघालय





