कलेक्टर ने प्रदाय किया सेवानिवृत्ति शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र
narayanpur, chhattisgarh, abujhmad
नारायणपुर, 28 मार्च 2025// जिला कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने जिले के सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए पेंशन प्राधिकार पत्र प्रदाय किया। शिक्षा विभाग के बिसनाथ बघेल, बुदलू राम उसेण्डी और वन विभाग के श्रवण कुमार नाग का सेवानिवृत्त होने पर शाल एवं श्रीफल भेंट करते हुए पीपीओ प्रदाय किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सेवानिवृत हो रहे समस्त कर्मचारियों को स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो, जिला कोषालय अधिकारी हरीश साहू, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, बीईओ कृष्णनाथ गोटा और दीनबंधू रावटे उपस्थित थे।





