वनमंत्री श्री कश्यप ने धान खरीदी केंद्र ओरछा में किसानों का किया स्वागत

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Nov 25, 2025 - 21:58
 0  5
वनमंत्री श्री कश्यप ने धान खरीदी केंद्र ओरछा में किसानों का किया स्वागत

नारायणपुर, 25 नवम्बर 2025 धान खरीदी केंद्र ओरछा में गत् 24 नवम्बर को राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने खरीदी प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए सरकार की पारदर्शी व्यवस्था की प्रशंसा की तथा अधिकारियों को किसानों की सुविधाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मॉइस्चर मीटर से धान का नमी स्तर स्वयं जांचा और तौल मशीन में धान का वजन का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 3100 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य और सुचारू खरीदी व्यवस्था से किसानों को वास्तविक लाभ मिल रहा है। धान बेचने आए किसान बंजाराम, निवासी ग्राम ओरछा ने बताया कि उन्होंने 40 क्विंटल धान बेचकर प्रसंशा व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पारदर्शी प्रणाली से किसानों को बड़ी राहत मिली है। श्री केदार कश्यप ने केंद्र प्रबंधन को निर्देशित करते हुए कहा है कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी प्रक्रियाएं समयबद्ध एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जाए।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम, छोटेडोंगर सरपंच संध्या पवार, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू उसेण्डी, राकेश उसेण्डी, जनपद पंचायत ओरछा अध्यक्ष नरेश कोर्राम, उपाध्यक्ष मंगडू राम नुरेटी, चेमर्बस ऑफ कामर्स के अध्यक्ष पंकज जैन, ओरछा सरपंच अजीत मांझी, कोंगे एवं डुंगा के सरपंच, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधिक्षक रॉबिनसन गुड़िया, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, डीएफओ एमजी वेंकेटेशा, एसडीएम डॉ. सुमित गर्ग, जनपद सीईओ ओरछा लोकेश चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक, पत्रकारगण और जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे