यौन उत्पीड़न के खिलाफ जागरूकता: नारायणपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 19 जनवरी 2026 19 जनवरी 2026 को जिला महिला एवं बाल विकास विभाग नारायणपुर द्वारा शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं वीरांगना रमोतीन माडिया शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय नारायणपुर के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम की अध्यक्षता में मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। जिसका मुख्य उद्देश्य कार्य स्थल पर महिलाओं की यौन उत्पीड़न (निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 की जानकारी देने के
साथ पाश एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन करने तथा शिकायत निवारण की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई। जिसमें कार्यरत महिला कर्मचारी एवं छात्राओं को जागरूक करने के लिए पीपीटी के माध्यम से कानूनी जानकारी गई दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में श्री सनातन मेरसा विधि जागरूकता की जानकारी देते हुए किशोर न्याय संरक्षण लैंगिक अपराधों का संरक्षण 2012, बाल श्रम अधिनियम, बाल विवाह एवं बालिका शिक्षा की जानकारी साझा की गई । वक्तव्य की अगली कड़ी में श्रीमती किरण नेलवाल चतुर्वेदी ने आंतरिक समिति की जानकारी देते हुए समिति के कार्रवाई संबंधी जानकारी से छात्राओं एवं उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को बताया। इसी कड़ी में तरन्नुम एवं सुश्री पुष्पा बंजारे ने सखी वन स्टाफ केंद्र की विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष कुमार राव सहायक प्राध्यापक (वाणिज्य) ने किया एवं अंत में आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के डॉ. श्रीमती मीनाक्षी ठाकुर ने किए।





