नारायणपुर के पुनर्वास केंद्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, आत्मसमर्पित माओवादियों से की बातचीत

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Dec 26, 2025 - 21:14
 0  57
नारायणपुर के पुनर्वास केंद्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, आत्मसमर्पित माओवादियों से की बातचीत

नारायणपुर, 25 दिसंबर 2025 कलेक्टर नम्रता जैन ने एजुकेशन हब गरांजी स्थित पुनर्वास केंद्र नारायणपुर का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आत्मसमर्पित माओवादियों के साथ बैठकर संवाद किया और पुनर्वास केंद्र में उपलब्ध खेल सामग्री, प्रशिक्षण, दैनिक दिनचर्या, भोजन, पेयजल, शिक्षा, मानदेय राशि तथा उनकी रुचियों और समस्याओं की जानकारी ली। आत्मसमर्पित माओवादियों ने कलेक्टर से खुले मन से बातचीत करते हुए अपनी मांगों और समस्याओं से अवगत कराया।

कलेक्टर जैन ने खेल गतिविधियों की जानकारी लेते हुए फुटबॉल, बैडमिंटन और कैरम जैसी खेल सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने RSETI के माध्यम से सिलाई, कृषि, राजमिस्त्री अथवा ड्राइविंग जैसे रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण अतिशीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। पढ़ाई के लिए शिक्षक की मांग पर कलेक्टर ने दो दिवस के भीतर शिक्षक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और मतदाता परिचय पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेजों की स्थिति की जानकारी ली तथा जिन आत्मसमर्पित माओवादियों के मतदाता परिचय पत्र नहीं बने हैं, उनके शीघ्र निर्माण के निर्देश तहसीलदार को दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सभी से उनकी रुचियों के बारे में भी जानकारी ली, जिस पर चैते फद्दा एवं समूह द्वारा गोंडी भाषा में गीत प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर ने शैक्षणिक स्थिति का आकलन करते हुए बोर्ड पर नाम लिखने और जोड़-घटाव करने को कहा, जिस पर अधिकांश आत्मसमर्पित माओवादियों ने उत्साहपूर्वक अभ्यास कर दिखाया। उन्होंने पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी को परिसर में शैक्षणिक पोस्टर लगाने, शौचालयों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने, आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने और केंद्र का निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि शासन की पुनर्वास नीति के तहत सभी पात्र आत्मसमर्पित माओवादियों को मोबाइल तथा जिनका मानदेय लंबित है, उन्हें शीघ्र मानदेय राशि प्रदान की जाएगी।

कलेक्टर नम्रता जैन ने पुनर्वास केंद्र के मेस का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता की जांच की और कार्यरत महिला समूह से मेनू चार्ट की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होने देने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला छात्रावास का भी निरीक्षण किया और शौचालयों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा।

निरीक्षण के दौरान रोजगार अधिकारी मानक लाल अहिरवार, नारायणपुर तहसीलदार सौरभ चौरसिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।