बस्तर पंडुम 2026 के तहत जनजातीय कला एवं संस्कृति को मिलेगा सशक्त मंच

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Jan 13, 2026 - 17:17
 0  15
बस्तर पंडुम 2026 के तहत जनजातीय कला एवं संस्कृति को मिलेगा सशक्त मंच

नारायणपुर, 13 जनवरी 2026 मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा जनजातीय बाहुल्य बस्तर संभाग की स्थानीय कला एवं सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण, संवर्धन तथा जनजातीय कलाकारों को प्रोत्साहित व सम्मानित करने के उद्देश्य से बस्तर पंडुम 2026 के अंतर्गत जनपद स्तरीय, जिला स्तरीय और संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

इन प्रतियोगिताओं में लोककला, शिल्प, तीज-त्योहार, खानपान, बोली-भाषा, रीति-रिवाज, वेश-भूषा, आभूषण, वाद्य यंत्र, पारंपरिक नृत्य, गीत-संगीत, नाट्य, व्यंजन-पेय पदार्थ, आंचलिक साहित्य तथा वन औषधि जैसी विधाओं को शामिल किया गया है। कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों को नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

बस्तर पंडुम का आयोजन ओरछा विकासखंड में 15 जनवरी को हाई स्कूल ग्राउंड ओरछा में तथा 17 जनवरी को पंचायत परिसर कोहकामेटा में किया जाएगा। नारायणपुर विकासखंड की प्रतियोगिता 19 जनवरी को मिनी स्टेडियम बैनूर में आयोजित होगी।

कलेक्टर नम्रता जैन ने संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं निर्णायकों की आयोजन स्थल पर अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि प्रतियोगिताएं सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें।