आकांक्षी विकासखंड फेलो के रिक्त पद हेतु 22 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 12 अगस्त 2025 आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अन्तर्गत नारायणपुर जिले के आकांक्षी ब्लॉक ओरछा के लिए कुल 01 आकांक्षी विकासखंड फेलो का पद रिक्त है, जिसे आउटसोर्सिंग प्रक्रिया के अनुसार आउटसोर्सिंग एजेंसी, फर्म, एन.जी.ओ. के चयन के लिए नियमानुसार निर्धारित प्रारूप में रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई है। इच्छुक आवेदक द्वारा अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में सीलबंद लिफाफे में 22 अगस्त 2025 सायं 03.00 बजे तक कार्यालय जिला पंचायत नारायणपुर के आवक-जावक शाखा में जमा कर सकते है। प्राप्त आवेदनों को उक्त तिथि को 3.30 बजे सायं में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सह अध्यक्ष आकांक्षी ब्लॉक फेलो आउटसोर्सिंग समिति जिला-नारायणपुर के कार्यालय कक्ष में निर्णय हेतु गठित समिति के समक्ष खोला जायेगा। रूचि की अभिव्यक्ति की विस्तृत विवरणी, शर्ते व आवेदन का प्रारूप नारायणपुर जिले के वेबसाईट www.narayanpur.gov.in पर देखी जा सकती है। किसी भी शंका का समाधान हेतु कार्यालय अवधि के दौरान कार्यालय जिला पंचायत नारायणपुर में सम्पर्क किया जा सकता है।





