जिला पंचायत सीईओ ने किया निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
राशि का दुरुपयोग करने वाले हितग्राहियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश
नारायणपुर, 29 सितम्बर 2025 जिले के ग्राम पंचायत केरलापाल और बिंजली के निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो द्वारा निरीक्षण कर अप्रारंभ आवासों को
प्रारंभ एवं निर्माणाधीन आवासों को निर्धारित समय में पूर्ण करने निर्देशित किया गया। उन्होंने निरीक्षण करते हुए ग्राम पंचायत करेलापाल के हितग्राही बुधराम, रामभरोस, धनिराम और सगनीबाई के निर्माणाधीन आवास का जायजा लेते हुए ग्राम पंचायत सचिव को गुणवत्तायुक्त पूर्ण करने के निर्देश दिये। केरलापाल का निरीक्षण पश्चात् जिला पंचायत सीईओ खलखो ने ग्राम पंचायत बिंजली के हितग्राही राजकुमार, सोनीबाई, हीरावती और परमेश्वरी के निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों का भी निरीक्षण किया। सीईओ ने ग्राम पंचायत सेंट्रिंग सामग्री की उपलब्धता, हितग्राही उन्मुखीकरण, आवास निर्माण में रुचि नहीं लेने एवं राशि का दुरुपयोग करने वाले हितग्राहियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान बिंजली के जनपद सदस्य राकेश कावड़े, सचिव केरलापाल सोमसिंह नाग, बिंजली के सचिव मस्सू उसेण्डी उपस्थित थे।





