अबूझमाड़ मैराथन: नारायणपुर में शांति और विकास का संदेश

Mar 2, 2025 - 20:24
Mar 2, 2025 - 20:38
 0  85
अबूझमाड़ मैराथन: नारायणपुर में शांति और विकास का संदेश

नारायणपुर में आयोजित अबूझमाड़ मैराथन के चौथे सीजन में हजारों धावकों ने भाग लिया। यह हाफ मैराथन की दौड़ नारायणपुर के बॉयज स्कूल ग्राउंड से शुरू होकर अबूझमाड़ के बासिंग में समाप्त हुई। इस मैराथन में हर उम्र और वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

आयोजकों के मुताबिक, इस साल 11,000 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा देशभर तथा विदेशों से भी लोगों ने भाग लिया है। इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति और उन्नति का संदेश देना है।

मैराथन के विजेता

ओपन कैटिगरी पुरुष वर्ग प्रथम विजेता अक्षय कुमार, उत्तरप्रदेश से है, जिन्होंने लगभग 1 घंटे 2 मिनट 30 सेकंड में दौड़ पूरा की। 10 कि मी महिला कैटिगरी में उत्तरप्रदेश की धावक अमृता पटेल ने सबसे पहले दौड़ पूरा की। टॉप 10 विजेता में 5-6 छत्तीसगढ़ से हैं।

मैराथन का समापन

मैराथन का समापन बासिंग में हुआ, जो की नारायणपुर जिले मुख्यालय से अबूझमाड़ में 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। धावकों ने अपनी पूरी उत्साह और खुशी के साथ 21 किलोमीटर की दूरी तय करके विजय का पताका लहराया।

इस मैराथन में धावकों का उत्साहवर्धन के लिए वन मंत्री श्री केदार कश्यप, सांसद श्री महेश कश्यप तथा विधायक और पद्मश्री श्री अनुज शर्मा जी पधारे थे। श्री अनुज शर्मा जी ने धावकों के उत्साहवर्धन के लिए अपने संगीत से इस मैराथन में और भी ज्यादा चार चांद लगा दिया।

अबूझमाड़ हाथ मैराथन 2025 को सफल बनाने में सबसे बड़ा योगदान प्रशासन का रहा है, जिसमें कलेक्टर श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, नारायणपुर पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार श्री रॉबिंसन गुड़िया और पूरे प्रशासन का योगदान रहा। इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र में शांति और उन्नति को बनाए रखना और जिले को एक नई पहचान दिलाना था।