नारायणपुर सायबर पुलिस की पहल: गुम हुए 35 मोबाईल बरामद, स्वामियों को लौटाए गए

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Jan 7, 2026 - 17:49
 0  53
नारायणपुर सायबर पुलिस की पहल: गुम हुए 35 मोबाईल बरामद, स्वामियों को लौटाए गए

नारायणपुर जिले में सायबर पुलिस टीम द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलाए गए अभियान "मोबाईल वापसी" के तहत गुम हुए 35 मोबाईल बरामद किए गए हैं। इन मोबाईलों की कीमत लगभग 5 लाख 38 हजार रुपये है। बरामद मोबाईलों को पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय साबद्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक ने संबंधित स्वामियों को विधिवत सुपुर्द किया।

इस अभियान में सायबर सेल नारायणपुर की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मोबाईल गुम होने की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल पर जानकारी दें और नजदीकी थाने या सायबर सेल से संपर्क करें।