हिंदू संगम में उमड़ा अभूतपूर्व जनसैलाब, राष्ट्र की उन्नति के लिए समाज की एकता जरूरी
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 29 नवंबर 2025 - नगर के पुराना बस स्टैंड परिसर में आयोजित हिंदू संगम में अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह-बौद्धिक प्रमुख दीपक विष्पुते ने कहा कि भारत केवल एक राजनीतिक इकाई नहीं, बल्कि हजारों वर्षों की सांस्कृतिक धरोहर से बना हुआ राष्ट्र है।
उन्होंने कहा कि भारत की पहचान इसकी सांस्कृतिक चेतना में है। हमारे उत्सव, परंपराएं, आस्थाएं चाहे भिन्न हों, लेकिन हमारी सोच, मूल्य और जीवन दृष्टि एक है। यही ‘एकात्म भाव’ हिंदू समाज को एक सूत्र में बांधता है।
दीपक विष्पुते ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया और कहा कि सोशल मीडिया से ऊपर उठकर उद्देश्यपूर्ण जीवन जिए। सेवा, अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक कर्तव्य अपनाएं।
इस अवसर पर मातृशक्ति और संत समाज के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में पंच परिवर्तन एवं संघ साहित्य की बिक्री सह-प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रुचि दिखाई।





