धर्मांतरण के खिलाफ नारायणपुर में जोरदार विरोध, शहर बंद

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Dec 24, 2025 - 16:04
 0  163
धर्मांतरण के खिलाफ नारायणपुर में जोरदार विरोध, शहर बंद

नारायणपुर। कांकेर के आमाबेड़ा में भीम आर्मी और ईसाई लोगों के द्वारा आदिवासी महिलाओं और बुजुर्गों पर हमले के विरोध में आज छत्तीसगढ़ बंद का असर नारायणपुर जिले में भी दिखाई दिया। सुबह से ही सर्व समाज और हिन्दू संगठन के लोग दुकान बंद कराने निकले और लोगों को पूरे घटना की जानकारी देते हुए बंद के लिए समर्थन मांगा।

शहर की सड़कें खाली हैं और दुकानें बंद हैं। इस बंद को सभी व्यापारी संगठनों का समर्थन मिला है। लोगों का कहना है कि धर्मांतरण कराने वालों पर कार्यवाही होनी चाहिए और अपने परंपरा और संस्कृति को छोड़कर विदेशी मत को मानने वालों का आरक्षण और जितने भी लाभ वो ले चुका है, सब निरस्त किया जाये।

नारायणपुर शहर में दुकानों पर ताले लटके हुए हैं और आम दिनों की तुलना में सड़कों पर आवाजाही बेहद कम है।