विशेष पिछड़ी जनजाति अबुझमाड़िया आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु सूचना

नारायणपुर ,छत्तीसगढ़ विशेष पिछड़ी जनजाति अबुझमाड़िया आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु सूचना

Apr 16, 2025 - 17:21
 0  30
विशेष पिछड़ी जनजाति अबुझमाड़िया आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु सूचना

नारायणपुर, 16 अप्रैल प्राचार्य विशेष पिछड़ी जनजाति (अबुझमाड़िया) आवासीय विद्यालय, ओरछा (गरांजी) द्वारा प्राप्त प्रस्ताव अनुसार जिले में संचालित विशेष पिछड़ी जनजाति (अबुझमाड़िया) आवासीय विद्यालय, ओरछा (वर्तमान संचालित गरांजी) में शिक्षण सत्र 2025-26 हेतु कक्षा पहली (बालक 10, कन्या 10), छठवीं (बालक 10, कन्या 10) आठवीं (बालक 01, कन्या 01) और नववीं (बालक 01, कन्या 01) में प्रवेश दिया जाना है, जिस हेतु जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति (अबुझमाड़िया) छात्र छात्राओं से आवेदन पत्र 30 अप्रैल 2025 तक कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास शाखा नारायणपुर एवं विशेष पिछड़ी जनजाति आवासीय विद्यालय, ओरछा (वर्तमान संचालित गरांजी) में कार्यालयीन अवधि में आमंत्रित की गई है। विद्यालय में प्रवेश की जानकारी पृथक् से दी जाएगी।

               आवेदन पत्र के साथ कक्षा पहली के लिए जन्म प्रमाण, आधार कार्ड की छायाप्रति, विशेष पिछड़ी जनजाति अबुझमाड़िया का जाति प्रमाण पत्र, बच्चे का नहीं होने पर पालक का जाति प्रमाण पत्र और कक्षा 6वीं, 8वीं, 9वीं के लिए अनिवार्य दस्तावेज कक्षा 5वीं, 7वी, 8वीं की अंकसूची की छायाप्रति, विशेष पिछड़ी जनजाति अबुझमाड़िया का जाति प्रमाण पत्र, बच्चे का नहीं होने पर पालक का जाति प्रमाण, छ.ग. का मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र), आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।