नक्सलियों की कमर तोड़ जवाब: सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
नारायणपुर ,छत्तीसगढ़ सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और नक्सली सामग्री बरामद हुई है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की संभावना है।
*मुठभेड़ का विवरण:*
- नारायणपुर डीआरजी और आईटीबीपी 41वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ने 14 अप्रैल 2025 को नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
- 15 अप्रैल 2025 को कसोड़-कुमुरादी के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच 2-3 घंटे तक मुठभेड़ चली।
- मुठभेड़ में नक्सली भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और नक्सली सामग्री छोड़कर भागे।
*बरामद सामग्री:*
- 6 लाख रुपये नगद
- 11 लैपटॉप
- 50 किलोग्राम बारूद
- 30 किलोग्राम शोरा नामक पदार्थ
- 20-20 लीटर पेट्रोल-डीजल
- 2 कुकर बम
- एसएलआर का जिंदा कारतूस 130 नग
- 12 बोर का जिंदा कारतूस 25 नग
- .303 का जिंदा कारतूस 18 नग
- कार्डेक्स वायर 2 बंडल
- बिजली वायर 10 बंडल
नक्सली वर्दी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, दवाइयाँ, टिफिन, नक्सल साहित्य और अन्य सामग्री
-नारायणपुर डीआरजी और आईटीबीपी 41वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
-सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से नक्सलियों को भारी आर्थिक और रणनीतिक क्षति हुई है।
*नक्सलियों के लिए संदेश:*
- एसपी नारायणपुर ने कहा कि अब समय आ गया है कि नक्सली हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हों।
- पुलिस महानिरीक्षक ने सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.) ने कहा कि नक्सलियों के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है





