शीतकालीन विधानसभा सत्र के प्रथम दिवस नारायणपुर के आत्मसमर्पित माओवादी को मिला पुनर्वास का लाभ
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा अंतर्गत आजीविका डबरी की दी स्वीकृति, 10 हजार डबरी निर्माण लक्ष्य का हुआ शुभारंभ
नारायणपुर, 14 दिसम्बर 2025 नवा रायपुर में निर्मित नए विधानसभा भवन विधानसभा भवन में शीतकालीन विधानसभा सत्र का शुभारंभ हुआ। सत्र के प्रथम कार्य दिवस पर एक सकारात्मक और प्रेरक संदेश सामने आया, जब माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत तुरथा, ग्राम कलेपाल निवासी आत्मसमर्पित माओवादी श्री चंदन बघेल को शासन की पुनर्वास नीति के तहत लाभ प्रदान किए।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने चंदन बघेल के मुख्यधारा में लौटने के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत आजीविका संवर्धन के लिए डबरी निर्माण कार्य की स्वीकृति भी सार्वजनिक मंच से दी गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित बुकलेट का विमोचन किया गया तथा राज्य में मनरेगा अंतर्गत 10 हजार आजीविका डबरी निर्माण कार्यों के लक्ष्य का औपचारिक शुभारंभ किया गया। यह पहल ग्रामीण आजीविका सुदृढ़ करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
कार्यक्रम के दौरान आत्मसमर्पित माओवादी चंदन बघेल ने अपनी धर्मपत्नी के साथ मुख्यमंत्री से भेंट कर शासन की पुनर्वास नीति का लाभ मिलने पर आभार व्यक्त किया और शांतिपूर्ण जीवन की ओर लौटने का संकल्प दोहराया। शासन की यह पहल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विश्वास बहाली, सामाजिक पुनर्स्थापन और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।





