नारायणपुर साइबर पुलिस टीम द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलाया जा रहा है ‘‘साइबर जागरूकता अभियान
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
पुलिस अधीक्षक, श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय कुमार साबद्रा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक (रा.पु.से ) के मार्गदर्शन में एक ओर नक्सल अभियानो में अभुतपूर्व सफलता प्राप्त की जा रही हैं। वही दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में भी साईबर ‘‘जागरूकता’’ अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में उप पुलिस अधीक्षक डॉ0 प्रशांत देवांगन, निरीक्षक विनीत दुबे एवं उनकी टीम व साइबर वॉलिंटियर द्वारा दिनॉक 22.08.2025 को परीयना निःशुल्क कोचिंग सह आवासीय विद्यालय गरांजी पहुचकर साइबर ठगी के संबंध में जानकारी दिया गया।
विद्यालय में साइबर अवेयरनेस संबंधी बेनर,पोस्टर व प्रोजेक्टर लगाकर विद्यालय में उपस्थित छात्र एवं सभी शिक्षक स्टाफ को वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड जैसे- किसान क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, ऑनलाईल लोन फ्रॉड, पेमेंट एप्प फ्रॉड, सोषल मिडिया फ्रॉड एवं विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया साथ ही साइबर टीम द्वारा छात्रों के साथ साइबर फ्रॉड के संबंध में सवाल-जवाब किया गया। सभी को अपने आसपास क्षेत्र में भी साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरूक करने अवगत कराया गया ।
किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाने या www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करवाने के संबंध में अवगत कराया गया।
विद्यालय अधीक्षक श्री बलराम साहु द्वारा साइबर टीम को धन्यवाद ज्ञापित कर बढ़ते साइबर समस्या के दृष्टिगत समय-समय पर विद्यालय में अवेयरनेस क्लास लगाने हेतु आग्रह किया गया।





