अबुझमाड़ के ग्रामीणों को मिलेगी 4जी की सुविधा, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास की नई उमंग
नारायणपुर, छत्तीसगढ़ सरकार के ‘‘नेयदनेल्लानार’’ योजनाओं का हो रहा है समग्र विस्तार।
अबुझमाड़ क्षेत्र में बढ़ी मोबाईल कनेक्टिविटी से लोगों को मोबाईल कनेक्टिविटी और इंटरनेट का लाभ मिलेगा। जिला मुख्यालय से 50 कि.मी. दूर स्थित कैम्प ईरकभट्टी में जियो 4जी का नया मोबाईल टॉवर लगाया गया है। इस नए मोबाईल टॉवर के लगने से इरकभट्टी, कच्चापाल, कानागॉव, इकमेटा और आसपास के क्षेत्र के लोगों को मोबाईल कनेक्टिविटी और इंटरनेट का लाभ मिलेगा ।
इससे लोग शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होंगे और देश-विदेश की घटनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार ने कहा कि नारायणपुर पुलिस क्षेत्र के ग्रामीणों की सेवा में तैनात है और उन्हें अपना मित्र समझने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस जवान सदैव क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा और सेवा के लिए तत्पर हैं ।
इस प्रयास से अबुझमाड़ क्षेत्र में संचार सुविधा और इंटरनेट के माध्यम से लोग लाभान्वित होंगे। यह सरकार के 'नेयदनेल्लानार' योजनाओं का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा देना है।





