जिले में टाइप-1 डायबिटीज पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 17 नवम्बर 2025 17 नवम्बर को जिले में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ एवं एमसीसीआर ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुंवर, श्री राजीव सिंह बघेल जिला कार्यक्रम प्रबन्धक तथा डॉ. गजेन्द्र सिंह यूनिसेफ स्वास्थ्य विशेषज्ञ के मार्गदर्शन और सहयोग से प्राप्त हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान शिशु राज्य विशेषज्ञ डॉ. विनोद कुमार भोयर द्वारा टाइप 1 डायबिटीज जो कि छत्तीसगढ़ में उभरती हुई एक गैर-संचारी रोग (Non-Communicable Disease) है, जिस पर एक विस्तृत सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में 60 सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों एवं अन्य स्टाफ को लक्षण पहचानना, परामर्श तकनीक, सामुदायिक जागरूकता, नैदानिक प्रबंधन, पेशेंट सपोर्ट ग्रुप (Patient Support Group), राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की भूमिका तथा रोगियों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं द्वारा झेली जाने वाली चुनौतियों के विषय में जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया।
सत्र में यह भी बताया गया कि रोगियों और उनके परिवारों को सामाजिक एवं मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं तथा स्वास्थ्य व्यय के कारण होने वाले आर्थिक बोझ का क्या प्रभाव पड़ता है। इन पहलुओं को समझकर स्वास्थ्य कर्मी मरीजों एवं उनके परिवारों को अधिक प्रभावी परामर्श (counselling) प्रदान कर सकते हैं।
सत्र की प्रभावशीलता का मूल्यांकन पूर्व एवं पश्चात परीक्षण (Pre-test और Post-test) के माध्यम से किया गया, जिससे प्रतिभागियों को समग्र और व्यावहारिक सीखने का अनुभव प्राप्त हुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों ने इस प्रशिक्षण से महत्वपूर्ण ज्ञान और व्यावहारिक समझ हासिल की, जिसका प्रमाण उनके द्वारा दिए गए सकारात्मक फीडबैक से प्राप्त हुआ। इस प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर श्री प्रवीण प्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा।





