राज्योत्सव की तैयारी शुरू, 1 से 3 नवम्बर तक होगा आयोजन आमजन और कलाकारों से प्रस्तुति हेतु आवेदन आमंत्रित 29 अक्टूबर तक

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Oct 27, 2025 - 02:53
 0  16
राज्योत्सव की तैयारी शुरू, 1 से 3 नवम्बर तक होगा आयोजन आमजन और कलाकारों से प्रस्तुति हेतु आवेदन आमंत्रित 29 अक्टूबर तक

नारायणपुर 24 अक्टूबर 2025 राज्योत्सव 2025 का भव्य आयोजन दिनांक 1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक शासकीय हाईस्कूल मैदान, जिला नारायणपुर में किया जाएगा। इस आयोजन में जिले की संस्कृति, लोककला, संगीत और पारंपरिक विविधता को प्रस्तुत किया जाएगा।

जिला प्रशासन ने जिले के सभी कलाकारों, विद्यार्थियों, शिक्षकों, शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से राज्योत्सव में अपनी प्रस्तुति देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो भी व्यक्ति अपनी प्रस्तुति देना चाहते हैं, वे अपना नाम, पता और प्रस्तुति का विवरण सहित पंजीयन करवा सकते हैं।

पंजीयन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर की संध्या 4:00 बजे तक निर्धारित की गई है। इच्छुक प्रतिभागियों को अपने पंजीयन हेतु कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला नारायणपुर (छत्तीसगढ़) में उपस्थित होकर नाम दर्ज करवाना होगा।

राज्योत्सव के दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गीत-संगीत, नाटक और लोककला प्रस्तुत किए जाने की संभावना है। आयोजन का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति को सशक्त बनाना है।