नारायणपुर में लगेगा त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार, 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की आने की संभावना
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
प्रेमासाई महाराज लगाते त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार
नारायणपुर ब्यूरो :- नारायणपुर जिला मुख्यालय मे स्थित बेनर्जी पैलेस में मां मातंगी धाम द्वारा त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है, जिसमें डॉ. प्रेमासाई महाराज भक्तों के कष्टों का निवारण करेंगे, धाम के सेवादारों के अनुसार तीन दिवसीय उक्त कार्यक्रम में 10हजार से अधिक श्रद्धालु नारायणपुर पहुंच सकते हैं
नारायणपुर में लगेगा त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार
शुभ मुहूर्त 28-29 व 30 अक्टूबर, 2025 को प्रातः10 से शाम 5 बजे तक नारायणपुर के हृदय स्थल में स्थित होटल बेनर्जी पैलेस, नारायणपुर में महाशक्तियों के उपासक मां मातंगी दिव्य धाम सरकार पीठाधीश "डॉ. श्री प्रेमासाई महाराज जी' त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार लगाया जाएगा जिसके लिए 27 तारीख को पंजीयन किया जाएगा
पूर्णतः नि:शुल्क शिविर आयोजन
सेवादारों ने बताया नारायणपुर में तीन दिवसीय त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार का आयोजन होगा जिसमें बाहर से आए श्रद्धालुओं के भोजन एवं ठहरने के लिए आवासीय की व्यवस्था पूर्णतः निशुल्क रहेगी, साथी उनका पर्चा बनाया जाएगा उनके समस्याओं का निदान किया जाएगा जिसका कोई भी शुल्क नहीं लिया जाना है, पूरा कार्यक्रम पूर्णतया श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क है
11000 किलो सूखी लाल मिर्च से आहुति कर विश्व रिकॉर्ड बनाया
10 महाविद्या सिद्ध कवच, मातंगी सिद्ध यंत्र, संकट काट पूजन सामग्री,सिद्ध रुद्राक्ष (अति विशेष भीम अनुष्ठान से सिद्ध किया गया), एवं मां बगलामुखी विशाल महायज्ञ जिसमें ( 11 टन )11000 किलो सूखी लाल मिर्च से आहुति कर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया इस यज्ञ की सिद्ध भभूत आदि सब कुछ निशुल्क दिया जाएगा, पर्चा निशुल्क बनेगा एवं संकट काट निशुल्क होगा एवं सर्व रोग नाशक मां मातंगी सिद्ध जल निशुल्क दिया जाएगा जिससे असाध्याय रोगों से उभरने की शक्ति मिलती है शरीर के रोग नष्ट हो जाते हैं, अधिक से अधिक संख्या में आप सभी नारायणपुर नगर वासी इस निशुल्क मां मातंगी दिव्या दरबार का लाभ अवश्य प्राप्त करे
भक्तजनों को प्राप्त होने वाला लाभ एवं दिव्य सामग्री
इस पावन अवसर पर भक्तों को 10 महाविद्या सिद्ध कवच, मां मातंगी सिद्ध यंत्र, संकट काट पूजन सामग्री, सिद्ध रुद्राक्ष (जो अति विशेष प्रक्रिया अनुष्ठान से सिद्ध किया गया है), तथा मां बगलामुखी विशाल महायज्ञ, जिसमें 11 टन अर्थात् 11,000 किलो सूखी लाल मिर्च से आहुति देकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया गया, — इस दिव्य यज्ञ की सिद्ध भभूत सहित समस्त पवित्र सामग्री निशुल्क प्रदान की जाएगी,साथ ही, पर्चा पूर्णतः निशुल्क तैयार किया जाएगा, संकट काट अनुष्ठान भी निशुल्क सम्पन्न होगा, एवं सर्वरोग नाशक मां मातंगी सिद्ध जल भी श्रद्धालुओं को निःशुल्क प्रदान किया जाएगा, जिसके सेवन एवं प्रयोग से असाध्य रोगों से मुक्ति प्राप्त होती है और शरीर में अद्भुत आरोग्य शक्ति एवं दिव्य ऊर्जा का संचार होता हैअतः अधिक से अधिक संख्या में नारायणपुर नगरवासी इस निशुल्क मां मातंगी दिव्या दरबार का लाभ अवश्य प्राप्त करें एवं मां मातंगी की दिव्य कृपा के पात्र बनें।





