भारी एवं हल्का वाहन चालक की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि 1 अप्रैल से

नारायणपुर ,छत्तीसगढ़भारी एवं हल्का वाहन चालक की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि 1 अप्रैल से

Mar 12, 2025 - 16:55
 0  6
भारी एवं हल्का वाहन चालक की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि 1 अप्रैल से

नारायणपुर, 11 मार्च 2025// वनमण्डल नारायणपुर अंतर्गत भारी एवं हल्का वाहन चालक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों की वाहन चालन कौशल एवं प्रायोगिक

 परीक्षा 01 से 04 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परेड ग्राउंड के समीप अन्य खेल मैदान में प्रातः 8 बजे से आयोजित किया जाएगा। भारी वाहन चालक हेतु प्रायोगिक परीक्षा 01 अप्रैल को, 01 अप्रैल को किसी कारणवश उपस्थित नहीं हुए अभ्यर्थी हेतु रिजर्व दिन 02 अप्रैल को, हल्का वाहन चालक हेतु प्रायोगिक परीक्षा 03 अप्रैल को एवं 03 अप्रैल को किसी कारणवश उपस्थित नहीं हुए अभ्यर्थी हेतु रिजर्व दिन 04 अप्रैल को निर्धारित किया गया है। पात्रता सूची के अभ्यर्थियों को विभागीय वेबसाइट https://cgforest.cg.gov.in पर प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया गया है। यदि किसी अभ्यर्थी को परीक्षा तिथि तक प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होता है, तो वे वनमण्डल कार्यालय नारायणपुर से आवेदन पत्र की पावती के साथ प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।