भारतीय थलसेना अग्निवीर भर्ती में जिले के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए पंजीयन आमंत्रित

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Sep 11, 2025 - 18:08
 0  61
भारतीय थलसेना अग्निवीर भर्ती में जिले के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए पंजीयन आमंत्रित

नारायणपुर, 11 सितम्बर 2025 भारतीय थलसेना अग्निवीर भर्ती 2025-26 के अंतर्गत आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा सेना भर्ती कार्यालय द्वारा पूर्ण कर ली गई है। इस परीक्षा में जिले के जिन अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है और जो शारीरिक प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक हैं, उनके लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों सूचित किया गया है कि वे अपनी कंप्यूटर परीक्षा की उत्तीर्णता से संबंधित प्रमाण-पत्रों के साथ 25 सितम्बर तक कार्यालयीन समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, नारायणपुर में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करवा सकते है। यह पंजीयन भर्ती पूर्व कौशल एवं शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा, जिससे अभ्यर्थियों को योग्य प्रशिक्षकों के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे समय सीमा का पालन करते हुए आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित तिथि तक पंजीयन अवश्य करवा लें, ताकि उन्हें आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ मिल सकंे।