रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर द्वारा संचालित एकीकृत बाल विकास परियोजना, ओरछा में सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित
Chhattisgarh, Narayanpur, Orchha, Abujhmarh, Abujhmarh, ICDS, ICDS Orchha
रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर द्वारा संचालित एकीकृत बाल विकास परियोजना (ICDS), ओरछा (अबुझमाड़) के अंतर्गत निम्नलिखित पदों हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं:
पद का नाम:
-
पर्यवेक्षक (Supervisor) – 01 पद
-
श्रेणी-4 (Class IV) – 01 पद
योग्यता एवं अन्य आवश्यक विवरण:
पद से संबंधित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं अन्य निर्देश रामकृष्ण मिशन आश्रम की वेबसाइट www.rkmnarainpur.org अथवा www.narainpur.rkmm.org पर उपलब्ध हैं।
इच्छुक उम्मीदवार उक्त वेबसाइटों से आवेदन पत्र डाउनलोड करें, उसे पूर्ण रूप से भरें एवं सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति के साथ "सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर, जिला – नारायणपुर (छ.ग.)" के पते पर डाक या कूरियर के माध्यम से दिनांक 18 अगस्त 2025 तक अनिवार्य रूप से भेजें।
समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि – 18 अगस्त 2025
पता:
सचिव,
रामकृष्ण मिशन आश्रम,
नारायणपुर – 494661, छत्तीसगढ़





