उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण, गड़बड़ी मिलने पर नोटिस
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 19 अगस्त 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अभयजीत मण्ड़ावी अभयजीत मण्ड़ावी, उप संचालक कृषि श्रीमती मोनिका ठाकुर एवं सहायक संचालक कृषि एस. के. मारकोले की संयुक्त दल द्वारा 19 अगस्त को जिले के उर्वरक विक्रेता दिपक कृषि केन्द्र सोनपुर रोड़ एवं माँ दन्तेष्वरी टेªडर्स और कृषि केन्द्र कुम्हारपारा का निरीक्षण कर रासायनिक खाद का भंण्ड़ारण, वितरण, विक्रय पंजी, डिस्पले बोर्ड एवं पाँस मशीन का परीक्षण किया गया, जिसमें माँ दन्तेष्वरी टेण्डर्स एवं कृषि केन्द्र कुम्हारपारा में डिस्पले बोर्ड पर भण्ड़ारण की स्थिति प्रदर्षित नहीं पाये जाने के कारण नोटिश जारी किया गया है।





