नारायणपुर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बहु भाषा प्रशिक्षण का शुभारंभ
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, एजुकेशन हब, गारांजी में बहु भाषा प्रशिक्षण का तीसरा चरण शुरू हुआ है। इस प्रशिक्षण में नारायणपुर एवं ओरछा विकासखंड के लगभग 70 शिक्षक शामिल हो रहे हैं। प्रशिक्षण का शुभारंभ डायट प्राचार्य श्री गिरीश कुमार भास्कर की उपस्थिति में किया गया।
प्रशिक्षण दो दिनों तक चलेगा, जो 28 जुलाई 2025 से 29 जुलाई 2025 तक रहेगा। इस प्रशिक्षण में बहु भाषा शिक्षण के अंतर्गत हल्बी, गोंडी और माड़िया भाषा के बारे में शिक्षकों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी।
डायट प्राचार्य श्री गिरीश कुमार भास्कर ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को बहु भाषा शिक्षण के महत्व और तरीकों के बारे में जानकारी देना है। इससे शिक्षक अपने छात्रों को उनकी मातृभाषा में शिक्षा देने में सक्षम हो सकेंगे, जो उनके शैक्षिक विकास में मददगार साबित होगा।
प्रशिक्षण में शामिल होने वाले शिक्षकों को बहु भाषा शिक्षण के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षित किया जाएगा, जिसमें भाषा की विशेषताएं, भाषा का महत्व और भाषा के शिक्षण के तरीके शामिल हैं।
इस प्रशिक्षण के माध्यम से नारायणपुर और ओरछा विकासखंड के शिक्षकों को अपनी भाषा और संस्कृति के प्रति जागरूक किया जाएगा और उन्हें अपने छात्रों को बेहतर तरीके से शिक्षा देने में मदद मिलेगी।





