नारायणपुर में 33 लाख रुपये के ईनामी 8 माओवादी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Jul 24, 2025 - 21:17
 0  42
नारायणपुर में 33 लाख रुपये के ईनामी 8 माओवादी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नारायणपुर में 8 माओवादी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिन पर कुल 33 लाख रुपये का ईनाम घोषित था। आत्मसमर्पित नक्सलियों में 4 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं, जिनमें डीवीसीएम, पीपीसीएम, एसीएम, पार्टी सदस्य और जनताना सरकार अध्यक्ष शामिल हैं।

आत्मसमर्पित नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है और उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। आत्मसमर्पित नक्सलियों ने इंट्रोगेशन में खुलासा किया है कि नक्सलवाद के अमानवीय कृत्यों ने उन्हें परेशान कर दिया था और अब वे समाज की मुख्य धारा में जुड़ना चाहते हैं।

आत्मसमर्पित नक्सली महिला रीना कुर्साम ने कहा कि उसका सपना है कि उसकी बेटी बड़ी होकर शिक्षक बने और दुनिया को शांति का पाठ पढ़ाए। वहीं नक्सली कमांडर लखमा लेकाम ने कहा कि नक्सलियों ने जबरन नसबंदी कराई थी, अब वह पिता बनकर परिवार के साथ जीना चाहता है।

आत्मसमर्पण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया, अति. पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय साबद्रा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री लौकेश बंसल, उप पुलिस अधीक्षक श्री परवेज कुरैशी सहित कई अन्य अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।

आत्मसमर्पित नक्सलियों के नाम और पद*

1. वट्टी गंगा उर्फ मुकेश - डीवीसीएम, उत्तर ब्यूरो टीडी टीम के इंचार्ज

2. लखमा लेकाम उर्फ सैनाथ - पीपीसीएम, प्लाटून नंबर 22 कमांडर

3. रीना कुर्साम - पीपीसीएम, प्लाटून नंबर 01 सेक्सन डिप्टी कमांडर

4. रमशिला उर्फ ऊंगी माडवी - एसीएम, उत्तर ब्यूरो टीडी टीम

5. माली - सदस्य, 16 पीएल

6. ईरपा गोटा - जनताना सरकार अध्यक्ष, मडोडा

7. मंगती उसेण्डी उर्फ टांगरी - सदस्य, नेलनार एलओएस

8. सतरू मण्डावी - सदस्य, ओरछा एलओएस

इन सभी नक्सलियों को आत्मसमर्पण के बाद सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ मिलेगा और वे समाज की मुख्य धारा में जुड़कर एक नई जिंदगी की शुरुआत कर सकेंगे।