नारायणपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नक्सलियों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Jun 10, 2025 - 08:56
 0  22
नारायणपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नक्सलियों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नारायणपुर, 10 जून 2025: नारायणपुर पुलिस ने नक्सलियों को अवैध हथियार और विस्फोटक सामग्री सप्लाई करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रकाश सोनी (27 वर्ष) निवासी बख़रूपारा नारायणपुर के कब्जे से एक कत्था रंग की स्कूटी में रखे कॉर्डेक्स वायर लगभग 3 मीटर, बिजली तार, स्कैनर (वॉकी टॉकी), 20 नग राउंड, 3 नग डेटोनेटर बरामद किए गए।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह विगत चार-पांच वर्षों से नक्सलियों के संपर्क में है और उन्हें अवैध हथियार और विस्फोटक सामग्री सप्लाई करता है। आरोपी ने यह भी बताया कि वह नक्सलियों को भारी मात्रा में बंदूक की गोली, विस्फोटक सामग्री और नक्सली सामग्री अवैध रूप से खरीदकर नारायणपुर में लाकर नक्सलियों को देता है।

पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में निरीक्षक सुरेश यादव, उप निरीक्षक संजय टोप्पो, उप निरीक्षक राजकुमार राय, उप निरीक्षक शिव साहू, प्रधान आरक्षक वंश गोपाल पटेल और अन्य थाना नारायणपुर पेट्रोलिंग स्टाफ की विशेष भूमिका रही।

आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक-55/2025, धारा- 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। पुलिस अन्य संभावित लिंक एवं सहयोगियों की जानकारी एकत्र कर रही है, जिससे इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।